
रुड़की। तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर आज शिवालिक नगर, हरिद्वार निवासी मोहनलाल ने अपने वकील रघुदेव सिंह, परिवार और समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। मोहनलाल ने योगगुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण पर उनकी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
धरने के दौरान रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। मोहनलाल का कहना है कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला तो वे 15 अगस्त को अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ आत्मदाह करेंगे।
क्या है मामला?
मोहनलाल के अनुसार, उन्होंने छह साल पहले पतंजलि परिसर के पास एक ज़मीन खरीदी थी। इस ज़मीन पर अब रामदेव और बालकृष्ण द्वारा कांवड़ यात्रा के नाम पर शिविर लगाकर कब्जा कर लिया गया है।
मोहनलाल के वकील रघुदेव सिंह ने बताया कि यह मामला 2024 से न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके, आरोप है कि पीड़ित पक्ष को ज़मीन से जबर्दस्ती हटाया गया और मारपीट भी की गई।
न्याय न मिलने का आरोप
मोहनलाल का कहना है कि उन्होंने ज़िला प्रशासन से लेकर पुलिस तक हर जगह शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसी कारण वे प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।
धरने के अंत में, पीड़ित ने एसडीएम रुड़की देवेंद्र सिंह नेगी के प्रतिनिधि युसूफ अली को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



