खानपुर। लालचंदवाला गांव में कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। फायरिंग में गोली युवक के पैर में लगी है। शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शनिवार की रात साइकिल पर करतब दिखाया जा रहा था। इस दौरान दो युवकों में बहस होने लगी। एक युवक ने दूसरे युवक वंश पर फायर झोंक दिया। जिससे गोली उसके पैर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी युवक मौके से भाग गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आनन फानन घायल को पहले लक्सर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया कि आरोपी हमलावर की तलाश की जा रही है। जल्द पकड़ लिया जाएगा।



