तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नगर के समीप से होकर बह रही पथरी रोह नदी उफान पर आ गई। पथरी नदी और हड़वाहा बरसाती नाले का पानी नगर में नरोजपुर मार्ग स्थित आभेराम काॅलोनी में घुस गया। इससे 70 से अधिक परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।पथरी नदी के उफान पर आने से नगर के मेन बाजार, सीमली, शिवपुरी, केशवनगर सहित अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात का खतरा बढ़ जाता है। मंगलवार को पथरी नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था। देर रात तक पथरी नदी पूरी तरह से उफान पर आ गई। इससे हड़वाहा से होते हुए पानी नरोजपुर मार्ग पर आभेराम कॉलोनी में घुसना शुरू हो गया।काॅलोनी में दो से तीन फीट तक पानी घुस गया। इसके अलावा लक्सरी रेलवे क्राॅसिंग से सीमली, लक्सरी वार्ड और लोको बाजार जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव हो गया। स्थानीय निवासी चंदर वाल्मीकि, कुलदीप मोनू, राजीव भगत, सुरेश, मनजीत ने बताया कि कई गलियां और कम ऊंचाई वाले घरों में पानी घुसने से परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दोपहर के समय जलस्तर कम होना शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।



