रूड़की l 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की में आयोजित प्री थल सेना शिविर प्रथम के आठवें दिन ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स द्वारा किए जा रहे ऑब्सटेकल और फायरिंग प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा कैडेट्स से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।इसी क्रम में चौधरी भरत सिंह इंटर कॉलेज, झबरेड़ा के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील आर्य के नेतृत्व में 50 एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक भव्य “तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया। यह रैली अमर जवान चौक से आरंभ होकर झबरेड़ा मुख्य बाजार से होते हुए विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली के दौरान कैडेट्स के जोश और देशभक्ति से झबरेड़ा नगर “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।कैप्टन सुशील आर्य ने रैली की सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक चौधरी कुलवीर सिंह एवं बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह को देते हुए बताया कि उनके मार्गदर्शन से ही यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सका।इस रैली और शिविर में कैडेट वंशिका, खुशबू, शुभकामना, धानी, कशिश, वंश परमार, आयुष, कृष्ण कुमार, लविश कुमार, यशवंत सहित अनेक कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी कर देशभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।



