रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की का 25वां दीक्षांत समारोह आगामी 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष कुल 2614 छात्र-छात्राओं को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे।

आईआईटी रुड़की परिसर स्थित सीनेट हॉल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के.के. पंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी (सेवानिवृत्त आईएएस) भी उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. वी.वी.आर. मोहनरेडी करेंगे।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र एवं विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल होंगे, जो दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
निदेशक ने बताया कि इस वर्ष कुल 2614 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी, जिनमें:
1267 स्नातक स्तर पर
847 स्नातकोत्तर स्तर पर
500 पीएचडी शोधार्थी शामिल हैं।
इनमें कुल 602 छात्राएं हैं, जो कुल संख्या का 24 प्रतिशत हैं। पीएचडी करने वाली छात्राओं की संख्या 178 है। इसके अतिरिक्त 70 विदेशी छात्र-छात्राएं भी डिग्री प्राप्त करेंगे।
संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर यू.पी. सिंह ने बताया कि यह दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आईआईटी रुड़की की 178 वर्षों की उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र सेवा की विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संस्थान शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी वैश्विक उपस्थिति को लगातार विस्तार दे रहा है और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।



