रुड़की: बैटरी कारोबारी के ऑफिस पर फायरिंग में शामिल बदमाशों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। दावा है कि जल्द पुलिस मामले में गिरफ्तारी कर फायरिंग मामले का खुलासा करेगी। गंगनहर कोतवाली को फिरोज निवासी महावीर एंक्लेव रेलवे रोड ने बताया कि वह बैटरी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। ऑफिस और दुकान एक ही जगह पर है। 23 सितंबर को रात के वक्त ऑफिस पर किसी ने फायर किया था। फायर की आवाज के बाद काफी लोग इकट्ठा भी हो गए थे। उन्हें इस घटना की जानकारी अगले दिन ऑफिस खोलने पर लगी थी। गोली के निशान उन्हें शटर पर भी दिखे थे। सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस ने कब्जे में ले रखा है। उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि पुलिस को फायरिंग के मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



