गाजा में जारी युद्धविराम के बीच मंगलवार रात इज़रायली सेना ने भारी हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 81 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब दक्षिणी गाजा में हमास की ओर से इज़रायली बलों पर गोलीबारी की गई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को जवाबी कार्रवाई के आदेश दिए।
📍 हमले की भयावहता और अस्पताल की स्थिति
गाजा के शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सेल्मिया ने बताया कि अस्पताल को 21 नए शव मिले हैं, जिनमें 7 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। अस्पताल में 45 घायल भर्ती हैं, जिनमें 20 बच्चे गंभीर हालत में हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
⚔️ युद्धविराम का फिर से एलान
इज़रायली सेना ने बुधवार को घोषणा की कि युद्धविराम फिर से लागू कर दिया गया है। सेना ने कहा कि वह समझौते का पालन करेगी, लेकिन किसी भी उल्लंघन पर कड़ा जवाब दिया जाएगा। यह हमला 10 अक्टूबर को लागू हुए युद्धविराम के बाद सबसे बड़ा और घातक माना जा रहा है।
🔥 दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप
इज़रायल और हमास दोनों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने के आरोप लगाए हैं। इज़रायली सेना का कहना है कि हमास ने पहले हमला किया, जबकि हमास ने इसे इज़रायल की “विश्वासघाती कार्रवाई” बताया है। अमेरिका ने इस युद्धविराम की मध्यस्थता की थी, लेकिन हालिया घटनाओं ने इसकी स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


