रुड़की। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौरान राजनीतिक नेताओं से लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दौड़ लगाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।
आईआईटी क्रीड़ा परिषद की ओर से संस्थान परिसर में विशेष दौड़ आयोजित की गई, जिसे संस्थान निदेशक के.के. पंत और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ विभिन्न मार्गों से होती हुई लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में संपन्न हुई।
आईआईटी निदेशक के.के. पंत ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी के बाद जब देश कई रियासतों में बंटा था, तब सरदार पटेल ने सभी को एकजुट कर भारत को एक सूत्र में पिरोया।
वहीं भाजपा जिला रुड़की इकाई की ओर से भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन चुंगी पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद दौड़ गणेश चौक तक जाकर संपन्न हुई।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, डॉ. सौरभ गुप्ता, संजय अरोड़ा, सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, नवनीत सिंह, पंकज नंदा, नितिन गोयल, रोमा सैनी, और प्रतिभा चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी नेहरू स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया, जिसमें एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया, इसी कारण उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है।



