रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की में 18 नवंबर 2025 से संचालित सात दिवसीय शिविर के दौरान कैडेट्स को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के सातवें दिन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, हरिद्वार श्री शेखर चंद्र सुयाल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की।
अतिथि का स्वागत संस्थान के कुलसचिव डॉ. अमित दीक्षित द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अपने संबोधन में एसपी देहात ने बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषकर छात्र वर्ग, जो ऑनलाइन क्लासेस, सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म का अधिक उपयोग करता है, साइबर ठगों का आसान निशाना बन रहा है।
उन्होंने कैडेट्स और उनके अभिभावकों से अपील की कि—
बैंक खाता, आधार नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
अजनबी लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध ई-मेल/मैसेज तुरंत डिलीट कर दें।
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी, लोकेशन व तस्वीरें सार्वजनिक न करें।
केवल भरोसेमंद व आधिकारिक ऐप्स का ही उपयोग करें और अनजान लिंक से ऐप डाउनलोड न करें।
किसी भी साइबर अपराध की आशंका होने पर टोल-फ्री नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या महत्वपूर्ण लॉगिन न करें।
शिविर निरीक्षण के दौरान रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने कहा कि लालच और डर ऐसी दो स्थितियां हैं जिनके चलते अधिकांश लोग साइबर अपराधों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि कैडेट्स सुरक्षित डिजिटल वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ें।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर (डॉ.) गौतम वीर, कैंप एडजुटेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैंप मीडिया प्रभारी सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, लेफ्टिनेंट (डॉ.) अंजना गोसाई, ले. रत्नेश कुमार, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सीटीओ वंदना चौहान, सीटीओ पंकज कुमार, सीटीओ प्रियंका प्रजापति, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम केशवानंद, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार पूर्ण सिंह सहित 475 कैडेट्स व स्टाफ उपस्थित रहे।



