हरिद्वार। दिल्ली में डीडीए द्वारा पीर रतन नाथ मंदिर पर की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध हरिद्वार में भी देखने को मिला। धर्मनगरी हरिद्वार में इस संस्था से जुड़े श्रद्धालुओं ने भीमगोडा स्थित आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मंदिर की जमीन वापस करने की मांग की। श्रद्धालुओं ने सरकार की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि पीर रतन नाथ का मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसे दोबारा स्थापित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि 29 नवंबर को दिल्ली स्थित इस मंदिर पर डीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।



