रुड़की। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा, शाखा रुड़की के तत्वावधान में नगर निगम सभागार में भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित एवं गुरुकुल महाविद्यालय, ज्वालापुर के पूर्व कुलपति डॉ. हरि गोपाल शास्त्री ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा, संस्कृत भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आनंद भारद्वाज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, गौरव कौशिक, दिनेश कौशिक, जलज गौड, देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं डॉ. अजय कौशिक शामिल रहे।
इस अवसर पर डॉ. आनंद भारद्वाज ने महामना जी के प्रेरणादायी जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक मदन कौशिक ने ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉ. संजय पालीवाल ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे महान शिक्षण संस्थान की स्थापना पर प्रकाश डाला। सौरभ भूषण शर्मा ने समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, दिनेश कौशिक, मनोज शर्मा, जलज गौड, गौरव कौशिक एवं देवेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने का दायित्व ब्राह्मण समाज को निभाना होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सचिन पंडित, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा, युवा महामंत्री रोहित शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रद्धा हिन्दू, महिला महामंत्री मधु शर्मा सहित दीपक शुक्ला, ललित शर्मा, सौरभ कौशिक, प्रवीण शर्मा, मनीष कौशिक, दीपक शर्मा बालाजी, ईश्वर चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, राजेश कपिल, कीर्ति शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।



