24 दिसंबर की रात हुई सनसनीखेज फायरिंग में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने शनिवार सुबह एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में भर्ती त्यागी आईसीयू में वेंटिलेटर पर था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
🔒 पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लक्सर कोर्ट पेशी के दौरान दो बदमाशों ने घात लगाकर फायरिंग की थी, जिसमें विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आपसी रंजिश को वारदात का कारण बताया गया है। कुख्यात अपराधी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संभावित तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।



