हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर नोटिस चिपकाया है। पुलिस ने उन्हें थाने में उपस्थित होकर पूछताछ में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो को लेकर की गई है।
आरोप है कि सुरेश राठौर ने एक्ट्रेस उर्मिला से फोन पर बातचीत के दौरान कथित तौर पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया था और कहा था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की रात वह वहां मौजूद थे। इस ऑडियो के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
इस प्रकरण में सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले की जांच CBI से कराई जाए और हत्याकांड की रात वहां मौजूद कथित VIP गेस्ट के नाम सार्वजनिक किए जाएं।
मामले ने एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल को गर्मा दिया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



