खानपुर:- नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम हस्तमौली में चलाये जा रहे विशेष शिविर के पॉंचवे दिन अग्नि शमन अधिकारी लक्सर कॅुवर सिंह राणा ने शिविरार्थियों को आग से सुरक्षा एवं बचाव विषय पर बोलते हुये कहा कि आग से बचने के लिए हमेशा जमीन पर नीचे की ओर रहना चाहिए। क्योंकि इस स्थिति में साँस में गया थोड़ा सा धुंआ अथवा गैस जानलेवा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बिजली के उपकरणों का सही उपयोग करें। दल अधिकारी, कविन्द्र ने कहा कि ज्वलनशील चीजों को दूर रखें, स्मोक डिटेक्टर लगाएं, आग लगने पर शांत रहे, लिफ्ट का उपयोग न करें। आग लगने पर तुंरत फायर ब्रिगेड 101/112 पर सूचित करें। जे0 एस0 राणा ने आग बुझाने का डेमो दिखाया तथा अग्निशमन यत्रों का प्रदर्शन करके विस्तृत जानकारियॉ दी।
बौद्धिक सत्र के दौरान ’’ साईबर क्राईम एवं बचाव ‘‘ विषय पर विस्तृत जानकारियॉ शिविरार्थियों को देते हुऐ एडवोकेट विजयपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी फोन पर साझा न करें, बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0 आदि न बताए, रिश्तेदार की आवाज बनाकर या नौकरी लगवाने अथवा ईनाम की धनराशि प्राप्त करने के झूठे बहकावे में न आये। जीवन बीमा विकास अधिकारी घनश्याम सिंह ने कहा कि जीवन बीमा पॉलिसी, बीमा धारक के जीवित रहने पर परिपक्वता लाभ देती है, और मृत्यू के बाद परिवार को वित्तीय सहायता भी देती है, जिससे परिवार का भविष्य सुरक्षित रहता है और मानसिक शांति मिलती है।कैम्प कमाण्डर राधिका के नेतृ्त्व में ग्राम प्रहलादपुर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवियों द्वारा प्रहलादपुर स्थित शिव-हनुमान मन्दिर परिसर में स्वच्छता कार्य किया।
मंहत प्रेमानन्द गिरी महाराज ने छात्राओं को चरित्रवान एवं आदर्श नागरिक बनने का आर्शीवाद दिया। निधि, वर्षा, नेहा, तान्या, मुस्कान, अंशिका, व राधिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। दैनिक गतिविधियों का कुशल सम्पादन गोदावरी हाऊस की टोली नाायिका अंशिका भारद्वाज, आयुषी, शिवानी, कीर्ति व आशा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव, मा0 सुभाष चन्द्र शर्मा, मा0 जोगेन्द्र सिंह, पं0 विनोद शर्मा, मा0 नरेश, नवजीत, दुष्यंत, डा0 सोनू, विशाल कुमार, ओमपाल, अशोक कुमार, राजेश, नैना, वंशिका, राधा, सुन्दर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



