अपराध पर करारा प्रहार, अपराधियों का हुआ संहार
हरिद्वार पुलिस के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा। कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल की सख्त और परिणामोन्मुखी नीति ने अपराधियों में खाकी का खौफ पैदा किया, वहीं आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बीता साल अपराधियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
🚨 अपराधियों का ‘गेम ओवर’
नशे के सौदागरों से लेकर शातिर चोरों, गौतस्करों और साइबर ठगों तक—हर मोर्चे पर हरिद्वार पुलिस भारी पड़ी। ड्रग्स फ्री देवभूमि के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए पुलिस ने नशे के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया।
🔥 बड़ी उपलब्धियां एक नजर में
✔ साइबर अपराध पर प्रहार
- 5781 शिकायतों में से 4356 का निस्तारण
- ₹1.27 करोड़ से अधिक की ठगी की रकम पीड़ितों को वापस
✔ मोबाइल रिकवरी में रिकॉर्ड
- 1088 मोबाइल फोन रिकवर
- अनुमानित कीमत ₹1.65 करोड़
✔ गुमशुदा/अपहृतों की सकुशल बरामदगी
- 1320 मामलों में 1082 लोग सुरक्षित मिले
- जिनमें महिलाएं, किशोर-किशोरियां और बच्चे शामिल
✔ ऑपरेशन कालनेमी
- 5300 सत्यापन
- 508 गिरफ्तार, 307 पर चालानी कार्रवाई
- विवाह धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड के आरोपी शामिल
✔ गौवंश संरक्षण में सख्ती
- 400 आरोपित, 127 मुकदमे
- 15768 किलो गौमांस व 48 पशु बरामद
✔ हत्या व अवैध हथियारों पर लगाम
- 62 हत्याकांडों का खुलासा
- 393 अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार
✔ नशा तस्करों पर सबसे बड़ा प्रहार
- 585 तस्कर गिरफ्तार
- नशीले पदार्थों की बरामदगी कीमत लगभग ₹17.93 करोड़
✔ शराब तस्करी पर शिकंजा
- 988 गिरफ्तार, 976 मुकदमे
- हजारों बोतल शराब व कच्ची शराब बरामद



