रुड़की:- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की ओर से कलियर और रुड़की विधानसभा क्षेत्रों में न्याय यात्रा निकाली गई। इस न्याय यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
न्याय यात्रा गढ़वाल सभा से प्रारंभ होकर आज़ाद नगर चौक होते हुए बीएसएम तिराहा तक पहुंची। हाथों में पोस्टर लिए कार्यकर्ताओं ने अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारे लगाए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि एक ओर पूरा उत्तराखंड अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहा है, जबकि दूसरी ओर राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और आरोपियों को बचाने के लिए ढाल बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े कई सबूत सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद अब तक कथित वीआईपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हरीश रावत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में न्याय दिलाने की बात करने वाली भाजपा दिल्ली से देहरादून तक मौन साधे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के विश्वास का प्रतीक होता है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चाहिए कि अब तक सामने आए सभी नामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।
कलियर विधायक एवं रुड़की ग्रामीण जिलाध्यक्ष फुरकान अहमद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या शांतरशाह में नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या का मामला, सरकार को तत्काल सामने आए नामों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिपाल सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बेटियों का शोषण कर रहे हैं|
इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, रुड़की महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, प्रणय प्रताप, परवेज अहमद, मरगूब कुरैशी, राव आफाक, राव शेर मोहम्मद, सलीम खान, गोपाल नारसन, मेलाराम प्रजापति, सुभाष सैनी, वीरेंद्र सिंह, पंकज सैनी, मुल्कराज सैनी, योगेश धीमान, गौरव, आशीष सैनी, आदेश सैनी, सेठपाल परमार, सीपी सिंह, अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



