हरिद्वार:- थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बहादरपुर जट में दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई–झगड़े के दौरान शांति व्यवस्था भंग होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 09/01/2026 को ग्राम बहादरपुर जट में कुछ लोग आपस में विवाद कर उत्पात मचाते हुए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची थाना पथरी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए तीन आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:
लोकेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष)
अमन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 30 वर्ष)
अरविंद पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बहादरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 25 वर्ष)
पुलिस टीम:
अ0उ0नि0 मुकेश राणा
कानि0 राकेश नेगी
कानि0 नारायण सिंह
थाना पथरी पुलिस ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



