हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ जारी है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल छह मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। तीसरे दिन का पहला मुकाबला सरदार पटेल विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश एवं गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के मध्य खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सरदार पटेल विश्वविद्यालय को 3-0 से पराजित किया।
दिन का दूसरा मैच पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय ने बेहतर रणनीति और सटीक आक्रमण के बल पर पंजाब विश्वविद्यालय को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण और कांटे के मुकाबले में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम ने अंतिम समय में बढ़त बनाते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 3-2 से पराजित किया। दिन का चौथा मैच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं रज्जु भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-2 से शानदार जीत दर्ज की।
पाँचवाँ मुकाबला सीबीएलयू, भिवानी एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के मध्य खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्साहवर्धन किया तथा खेल भावना की सराहना की। अपने संबोधन में आशुतोष शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी अपने तप, अनुशासन और कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त करता है तथा संघर्ष के बाद मिलने वाली जीत उसकी ऊर्जा और आत्मविश्वास को चरम पर पहुंचा देती है। इस रोमांचक मुकाबले में सीबीएलयू, भिवानी ने हिमाचल विश्वविद्यालय को 4-3 से पराजित किया। छठा एवं अंतिम मुकाबला सीआरएस, जींद तथा महाराजा भूपेंद्र सिंह विश्वविद्यालय, पटियाला के बीच खेला गया, जिसमें पटियाला विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-1 से विजय प्राप्त की।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान, आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अजय मलिक, डॉ. प्रणवीर सिंह एवं दुष्यंत सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संचित डागर, भाजपा महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, वासु त्यागी, डॉ. अनुज कुमार, सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा द्वारा किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



