उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश की राजनीति में तीखा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून को एक लिखित शिकायत सौंपकर गणेश गोदियाल के खिलाफ कठोर कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गणेश गोदियाल ने 4 जनवरी और 6 जनवरी 2026 को फेसबुक तथा सार्वजनिक मंचों के माध्यम से मंत्री रेखा आर्या के प्रति आपत्तिजनक, अमर्यादित और असंवैधानिक टिप्पणियां कीं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह बयान न केवल एक महिला मंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इसे एक लोकप्रिय दलित महिला नेता की छवि को धूमिल करने की सोची-समझी साजिश के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा ने इन टिप्पणियों को महिला-विरोधी और दलित-विरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रकार की अभद्र और निंदनीय टिप्पणियों से पूरे प्रदेश में दलित समाज, महिलाओं और आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। पार्टी का दावा है कि उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है और लोग इसे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला कृत्य मान रहे हैं। शिकायत के साथ साक्ष्य के रूप में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में तथा फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट संलग्न किए गए हैं। यह शिकायत 12 जनवरी 2026 को SSP देहरादून को सौंपी गई, जिसकी एक प्रति थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक को भी भेजी गई है।
इस शिकायत पर गजराज सिंह भाकुनी, भुवन जोशी, दीपक आर्या, भूपाल सिंह मेहरा, तुषार गर्ग, वदना आर्या और मीनाक्षी आर्या सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं। सभी ने एक स्वर में मांग की है कि गणेश गोदियाल के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की भाषा और बयानबाजी पर रोक लगाई जा सके। वहीं, इस मामले का विरोध अब सड़कों पर भी देखने को मिला। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में मंत्री रेखा आर्या के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर कांग्रेस पार्टी और गणेश गोदियाल का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए गोदियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विकास की सोच रखने वाली भाजपा की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या प्रदेश में लगातार लोकप्रिय और जनप्रिय होती जा रही हैं, जिससे कांग्रेस बौखलाहट में इस तरह की अनर्गल और अभद्र टिप्पणियां कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कांग्रेस के पास न तो विकास का कोई विजन है और न ही जनता को बताने के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल लूटने का काम किया है और महिलाओं तथा दलितों के प्रति इस तरह की टिप्पणी उनकी संकीर्ण और नकारात्मक सोच को उजागर करती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
