रामनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले चर्चित ब्लॉगर गौरव जोशी एक विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके विरुद्ध एक दिव्यांग युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर क्षेत्र के भवानीगंज निवासी मेहराज पुत्र इकबाल, जो कि दिव्यांग हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बीते दिनों छोई पुल से अपनी ट्राईसाइकिल के माध्यम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कथित रूप से सोशल मीडिया ब्लॉगर गौरव जोशी तथा उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक ने उन्हें जानबूझकर परेशान किया। आरोप है कि दोनों ने मेहराज को धक्का देकर गिराने का प्रयास किया, साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि उक्त पूरी घटना का वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर दिया गया। वीडियो के वायरल होने से उन्हें सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ा और इस घटना का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। मेहराज का कहना है कि वह इस व्यवहार से अत्यंत आहत हैं और उन्हें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ी है। पीड़ित दिव्यांग युवक ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं, वायरल वीडियो तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के उपरांत तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गौरव जोशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं और उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हालांकि, इस मामले में लगाए गए आरोपों को लेकर अब पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।



