रुड़की। रुड़की में आज जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक शेट जी के आवास पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, तहसीलदार विकास अवस्थी, टी.आई. रुड़की, एस.एन.ए. अमरजीत कौर एवं सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, सिविल लाइन कोतवाली से मनीष उपाध्याय, गंग नहर से एस.एस.आई. दीप कुमार, नगर निगम के अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में जाम की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए और मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक सिस्टम को सुव्यवस्थित करना समय की आवश्यकता है।
मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी कार्य करेगा।
जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक शेट जी ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर एक संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि रुड़की को स्वच्छ, सुगम और अतिक्रमण-मुक्त बनाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सुधार और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को तेज़ किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।



