रुड़की, हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर, रुड़की में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। 18 नवंबर 2025 से संचालित इस कैंप में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों एवं हरिद्वार जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए 467 एनसीसी कैडेट्स तथा 08 सहयोगी एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर में सभी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र संचालन, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान, फील्ड सिग्नल, आपदा प्रबंधन आदि विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आज कैंप आगमन पर सभी कैडेट्स का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया गया तथा उनके द्वारा लाए गए दस्तावेजों की सत्यापित जांच की गई।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कैंप आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर संस्था के चेयरमैन अनिल गोयल को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही शिविर के सुव्यवस्थित आयोजन में सहयोग के लिए कुलपति डॉ. विवेक कुमार तथा कुलसचिव डॉ. अमित दीक्षित का भी आभार व्यक्त किया।
डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर (डॉ.) गौतम वीर, एकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, कैम्प अडजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सेकंड ऑफिसर रेणु देवी, मीडिया प्रभारी सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, केयरटेकर पंकज कुमार एवं प्रियंका प्रजापति, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, दीपक, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह, नरेश चंद्रा, सुरजीत सिंह, विनोद, नायक अभिषेक, ईएसएम सतेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, मंगल सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, संदीप बुड़ाकोटी, सुनील भाई, सुभाष, राजवीर, राकेश, रविंदर आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग एवं व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।



