हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से छोटे मकानों और छोटे प्लॉटों पर हो रहे व्यावसायिक निर्माणों के नक्शे पास करने के लिए सुशासन कैंप आयोजित किया गया। हरिद्वार स्थित कार्यालय में लगे इस कैंप का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें कई आवेदकों के नक्शे मौके पर ही पास किए गए।
उद्देश्य—एकल आवासीय और छोटे व्यावसायिक निर्माणों की प्रक्रिया को सरल बनाना
एचआरडीए का यह सुशासन कैंप पहले हरिद्वार कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसके बाद इसे रुड़की शाखा कार्यालय में लगाया जाएगा। कैंप का मुख्य उद्देश्य एकल आवासीय नक्शों और छोटे व्यावसायिक निर्माणों के लिए नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। नक्शे पास कराने पहुंचे लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और इसे निर्माण संबंधी कार्यों में बड़ी राहत बताया।



