लक्सर। रूड़की के लक्सर क्षेत्र में बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर डोसनी फ्लाईओवर तक बंदरों का आतंक फैला हुआ है। पूरे हाईवे पर बंदरों ने कब्जा जमा लिया है और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। किसान भी परेशान हैं क्योंकि बंदरों द्वारा फसलें लगातार बर्बाद की जा रही हैं।
बंदरों की भारी तादाद से आम लोग, राहगीर और छात्र-छात्राएं भयभीत हैं। बढ़ते आतंक के चलते कई छात्र स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। हुसैनपुर गांव के पास बीते दिन ग्रामीणों पर बंदरों ने कई बार हमला किया। हमले से बचने और बंदरों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने पटाखों का सहारा लिया, जिसके बाद बंदरों ने गांव का रास्ता छोड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को लगातार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब आलम यह है कि बंदर गांवों तक पहुंचकर रिहायशी इलाकों में भी उत्पात मचा रहे हैं, जिससे लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
वन रेंजर महेंद्र गिरी ने बताया कि पिछले दो दिनों से चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर की टीम हाईवे और किसानों के खेतों के आसपास से बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहादरपुर से हुसैनपुर हाईवे के पास से भी जल्द ही बंदरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।



