देहरादून। देहरादून में बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने करनपुर स्थित एक्स ट्रेवल इमिग्रेशन एडवाइजर के मालिक समेत पांच आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई युवकों से इसी तरह रकम हड़पी जा चुकी है।
जिला आंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के निजामुद्दीन नगर निवासी मोहम्मद रोशन ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि अपने भाई मोहम्मद जौव्वाद और मित्र सुशील को रूस भेजने के लिए उन्होंने करनपुर क्षेत्र में संचालित एक्स ट्रेवल इमिग्रेशन के मालिक मोहम्मद चांद से संपर्क किया था। बातचीत में प्रति व्यक्ति ₹1,90,000 में वीजा और विदेश भेजने का सौदा तय हुआ।
आरोप है कि इसके बाद अलग-अलग तिथियों में फोन-पे के माध्यम से ₹2,10,000 ट्रांसफर किए गए। काम आगे न बढ़ने पर आरोपित ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर वीजा नहीं लगा तो रकम वापस कर दी जाएगी, लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो वीजा मिला और न ही रुपये लौटाए गए। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपितों ने अन्य युवकों से भी इसी तरह धोखाधड़ी की है। राहुल, मित्रसेन और नाजिम से वीजा के नाम पर करीब ₹7 लाख लिए गए थे। पीड़ित राहुल ने इस संबंध में अपने गृह जनपद आंबेडकर नगर के थाना बसखारी में पहले ही शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का मानना है कि ठगी का यह नेटवर्क कई लोगों तक फैला हो सकता है।
डालनवाला पुलिस ने मोहम्मद रोशन की शिकायत पर मोहम्मद चांद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शोएब, जितेश पाल और शहबाज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दस्तावेजों और लेनदेन के विवरण की जांच की जा रही है, साथ ही अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
देहरादून में बीते कुछ वर्षों के दौरान विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। फर्जी या बिना पंजीकरण वाली इमिग्रेशन एजेंसियों ने युवाओं को विदेश में नौकरी और मोटी तनख्वाह का सपना दिखाकर लाखों रुपये ऐंठे। कई मामलों में आरोपित ऑफिस बंद कर फरार हो गए, जबकि कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इसके बावजूद ठग नए-नए तरीकों से युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि विदेश जाने से पहले पूरी जानकारी और जांच-पड़ताल जरूर करें, ताकि मेहनत की कमाई ठगों के हाथ न लगे।
ठगी से बचाव के लिए जरूरी कदम
- विदेश भेजने वाली एजेंसी का पंजीकरण और लाइसेंस जरूर जांचें।
- किसी भी एजेंट को बड़ी रकम नकद देने से बचें, हर भुगतान का लिखित और डिजिटल रिकॉर्ड रखें।
- वीजा, ऑफर लेटर और नौकरी से जुड़े दस्तावेज स्वयं सत्यापित करें।
- बिना सरकारी मान्यता और स्पष्ट पता वाली एजेंसियों से दूरी बनाए रखें।
- बहुत कम समय में विदेश भेजने या मोटी कमाई के दावे पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
- किसी भी तरह के संदेह या ठगी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।



