मंगलौर। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने रूड़की स्थित कोतवाली मंगलौर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना अभिलेखों, शस्त्रागार, मिशन शक्ति केंद्र सहित पूरे थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपराध समीक्षा और मिशन शक्ति पर जोर
निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण कर जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक स्तर पर संचालित कर महिलाओं और बालिकाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए



