रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में कर्नल अमन कुमार सिंह के निर्देशन में सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एनसीसी कैडेट्स को मिलने वाले वर्दी भत्ते, आगामी कैंप, फायरिंग अभ्यास और निकट भविष्य में होने वाली प्रमाण पत्र परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सम्मेलन में 38 विद्यालयों के एनसीसी अधिकारियों एवं केयरटेकरों ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विद्यालयों में संचालित एनसीसी गतिविधियों की रिपोर्ट साझा की।
एनसीसी गतिविधियों पर समीक्षा, वर्दी भत्ते को लेकर दिए गए निर्देश
सम्मेलन के दौरान नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर के सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस कुमार एवं आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल को पदोन्नत कर फर्स्ट ऑफिसर बनाया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कैडेट्स को महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा डीबीटी के माध्यम से वर्दी भत्ता सीधे खातों में भेजे जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी और इसे शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्कंध से मेजर (डॉ) गौतम वीर, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार सुनील कुमार सहित अनेक एनसीसी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



