बहादराबाद विकासखंड के लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता स्थित शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बहुद्देशीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने की।
इस अवसर पर 225 लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा 987 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना रहा।
23 विभागों ने लगाए स्टाल, स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
शिविर में कुल 23 सरकारी विभागों ने अपने स्टाल लगाकर जनता की मदद की। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर ही लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की, आधार केंद्र पर त्रुटियों का संशोधन किया गया, कृषि विभाग ने बीज वितरित किए और पशुपालन विभाग ने पशुओं के लिए नि:शुल्क दवाइयाँ दीं। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना और एनआरएलएम के स्टाल पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री भी की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनता, लाभार्थियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपील की कि जनपद को सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा।



