लक्सर। रूड़की के लक्सर क्षेत्र में ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पांच गांवों—मखियाली खुर्द, बीजोपुरा, जैनपुर खुर्द, खेड़ी खुर्द और बसेड़ी—में छापेमारी की। इस दौरान 82 घरों में चोरी की बिजली पकड़ी गई। टीम ने सभी घरों से कटिया और बिजली की केबल बरामद कर लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
17 बकायादारों के कनेक्शन काटे, गांवों में सनसनी
ऊर्जा निगम लक्सर डिवीजन की टीम ने छापेमारी के दौरान 22 लाख रुपये से अधिक के बकाया वाले 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए। ईई लक्सर एस.के. गुप्ता ने बताया कि पांच गांवों में संयुक्त चेकिंग की गई है। वहीं, एसडीओ अमीचंद ने कहा कि बकायादारों पर सख्त कार्रवाई की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी से गांवों में सनसनी का माहौल रहा और कई लोगों ने बिजली चोरी रोकने के लिए अपनी कटिया मौके पर ही हटा ली।



