हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह महिलाओं से जुड़ा विषय है, जो समाज के लगभग 50 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है और इसकी गहन जांच की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण सरकार इस पर इस समय कोई निर्णय नहीं ले सकती।
सांसद ने दो टूक कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। चाहे आरोपी उनका अपना बेटा हो या भाई, कानून सभी के लिए समान है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और पूरे समाज पर एक धब्बे की तरह होती हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि जब यह घटना सामने आई थी, तब उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी गहरा दुख और पीड़ा हुई थी।



