रुड़की। फायर स्टेशन रुड़की को सुबह 9:32 बजे प्राप्त सूचना के आधार पर अग्निशमन अधिकारी श्री बंश नारायण यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर हाई-प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग शुरू की और घर के स्टोर में लगी आग पर कड़ी मेहनत से काबू पाया।
फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई के कारण आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे पास के आवासीय भवनों को संभावित बड़े खतरे से बचा लिया गया। समय पर की गई इस कार्रवाई से भारी जन-धन हानि होने से टल गई। मौके पर मौजूद पूर्व मेयर श्री गौरव गोयल, स्थानीय लोग और मीडिया प्रतिनिधियों ने फायर यूनिट की सतर्कता और कार्यशैली की सराहना की।
आग में हुआ नुकसान
स्टोर में रखे बीड़ी, माचिस, सिगरेट के डिब्बे, बैग, इनवर्टर, खिड़की-दरवाजे, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल जलकर नष्ट हो गए।
सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
मकान स्वामी श्री पंकज गुप्ता, निवासी राजपूताना, अपने परिजनों के साथ मौके पर मौजूद रहे। कोतवाली गंगनहर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन कार्य पूरा होने के बाद घटना की जानकारी कंट्रोल रूम रुड़की को भी दे दी गई।



