हल्द्वानी: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 40 हुड़दंगियों और नशे में वाहन चलाने वाले 11 चालकों की रात हवालात में बीती। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 206 चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 50,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी आधी रात सड़कों पर उतरे और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर पुलिस ने 40 हुड़दंगियों को पुलिस एक्ट के तहत हिरासत में लेकर जुर्माना लगाया।
इधर, सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 220 पाउच (74 लीटर) कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी नव वर्ष के जश्न की आड़ में तस्करी करने निकला था। आम्रपाली बैरियर पर चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष सुशील जोशी की टीम ने 21 वर्षीय मलकीत सिंह, निवासी ककराला (गदरपुर, ऊधमसिंह नगर), को बाइक सहित पकड़ा। पुलिस ने बाइक को भी सीज कर दिया है।



