देहरादून:- इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) 2.0 की मासिक रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा पुलिस को पीछे छोड़ दिया है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता एवं आईजी कानून व्यवस्था सुनील कुमार मीणा ने प्रेस को दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने पर उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ टीम को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। इस दौरान एसडीआरएफ कर्मियों को राज्य सरकार की ओर से मेडल भी प्रदान किए गए।

आईजी मीणा के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस ने फोर-फेज डिजिटल पुलिसिंग और आपराधिक न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी आईसीजेएस प्रगति रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सफलता राज्य पुलिस की तकनीकी दक्षता, नई डिजिटल प्रणालियों को तेजी से अपनाने और प्रदेश के सभी जिलों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईसीजेएस 2.0 को वर्ष 2026 तक पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल, फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट डेटा को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है।

उत्तराखंड ने इस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किया है। मौजूदा रैंकिंग में उत्तराखंड को 93.46 अंक, दूसरे स्थान पर हरियाणा को 93.41 अंक और तीसरे स्थान पर असम पुलिस को 93.16 अंक प्राप्त हुए हैं।


