देहरादून:- स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर देहरादून में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक मंगल दल, महिला मंगल दल तथा प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवाओं में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों और योगदान को याद किया। कहा गया कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक गौरव को विश्व पटल पर स्थापित किया और हमेशा युवा शक्ति पर अटूट विश्वास जताया। उनका मानना था कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा ही देश को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते हैं। वक्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।

इस दौरान सरकार की नीतियों और योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। बताया गया कि डबल इंजन सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु कई कॉरपोरेट संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए हैं, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें और वे स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का युवा ही आने वाले कल के भारत का निर्माण करेगा और स्वामी विवेकानन्द के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।



