हरिद्वार:- लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन स्नान पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी क्रम में ऋषिकुल ऑडिटोरियम में मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की एक व्यापक ब्रीफिंग आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संयुक्त रूप से की। ब्रीफिंग के दौरान डीएम एवं एसएसपी ने स्पष्ट किया कि मकर संक्रांति वर्ष का पहला बड़ा स्नान पर्व है, जिसका धार्मिक एवं सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व है। इस अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना रहती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना अथवा अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना होगा एसएसपी हरिद्वार ने मेला ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार रहते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व के स्नान पर्वों के अनुभवों से यह स्पष्ट है कि लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के दौरान अचानक भीड़ का दबाव बढ़ जाता है, इसलिए छोटी से छोटी तैयारी भी पहले से पूरी होनी चाहिए। प्रत्येक पुलिसकर्मी का ड्यूटी प्वाइंट अत्यंत महत्वपूर्ण है और थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मेला हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही निर्विघ्न सम्पन्न होगा और इसके लिए आपसी समन्वय, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत आवश्यक है। ब्रीफिंग में जानकारी दी गई कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 08 जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर निरंतर नजर रखेंगे।
स्थानीय अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया है कि वह पूरे मेला क्षेत्र में सादी वेशभूषा में गुप्त निगरानी रखते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों एवं मेला कंट्रोल रूम को अवगत कराए। बम निरोधक दस्ता एवं श्वान दल की टीमें निरंतर सक्रिय रहेंगी तथा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पैड़ी, अपर रोड एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर नियमित चेकिंग की जाएगी। महिला घाट, मनसा देवी एवं चंडी देवी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। महिला घाट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने को कहा गया, ताकि अधिक भीड़ के कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। श्रद्धालुओं को स्नान के उपरांत शीघ्रता से उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया जाएगा। घाटों पर संभावित डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीमें लगातार तैनात रहेंगी। साथ ही स्नान पर्व से पूर्व एवं दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष यातायात प्लान तैयार किया गया है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का जाम न लगे, इसके लिए बाईपास जोन एवं हाईवे पर तैनात अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। पर्व की समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा, न ही किसी प्रकार के नशे का सेवन करेगा। श्रद्धालुओं के साथ शालीन, मधुर एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी समस्या का समाधान आपसी संवाद के माध्यम से किया जाएगा। ब्रीफिंग के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छ वर्दी में, उच्च अनुशासन के साथ समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहेंगे। प्रतिस्थानी के आने से पूर्व कोई भी कर्मचारी अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। रात्रि ड्यूटी में तैनात फोर्स गर्म वर्दी के साथ पूरी सतर्कता बरतेगा।
मेला ड्यूटी में तैनात फोर्स
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि मेला ड्यूटी में 08 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 87 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 131 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 382 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल, 45 महिला आरक्षी, 03 यातायात निरीक्षक, 18 यातायात उपनिरीक्षक, 42 यातायात हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 05 कंपनी एवं 01 प्लाटून पीएसी, 02 बम निरोधक दस्ता, 01 एटीएस टीम, 16 जल पुलिस/गोताखोर, 16 अभिसूचना इकाई कर्मी, 02 फायर टेंडर सहित पर्याप्त संसाधन तैनात किए गए हैं।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी देहात सहित पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



