रुड़की:- झबरेड़ा कस्बे में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। एक मामूली सी असावधानी के चलते चार वर्षीय मासूम की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब पिता अपनी कार को घर के आंगन में पीछे की ओर खड़ा कर रहा था। इसी दौरान उसका नन्हा बेटा अचानक घर का दरवाजा खोलकर बाहर आ गया और अनजाने में कार के पीछे खड़ा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार पेशे से किराए पर कार चलाते हैं। रोज़ की तरह शाम के समय वह अपनी कार को आंगन में बैक कर पार्क कर रहे थे। उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका बेटा पीछे मौजूद है। कार पीछे जाते ही मासूम उसके पहिए के नीचे आ गया।
जैसे ही बच्चे की चीख सुनाई दी, पिता ने तुरंत कार आगे बढ़ाई और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे घर में मातम छा गया।
इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी इस घटना से स्तब्ध हैं। एक पल की अनदेखी ने परिवार से उसका चिराग छीन लिया। मासूम की असमय मौत से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
