पिरान कलियर।पुलिस ने एक नशा तस्कर को अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।आरोपी पहले भी नशे में जेल जा चुका हैं।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं।शुक्रवार को मेहवड कला गांव में कब्रिस्तान के पास से एक नशा तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।जिसके पास करीब 40 हजार रुपये की कीमत की 5 ग्राम स्मेक बरामद की हैं।पकड़े गए नशा तस्कर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सिराज पुत्र रहमान निवासी बंदा रोड सिविल लाइन कोतवाली रुड़की बताया है।पकड़ा गया आरोपी पहले बाइक मैकेनिक काम करता था।और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में स्मेक का बेचने का काम शरू कर दिया।जिसको वह मंगलोर से लाकर आसपास में बेचने का करता था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।और मंगलौर से लाकर बेचने वाले कि भी तालाश शुरू कर दी हैं।टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हैड कांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली,विक्रम चौहान शामिल रहे।



