जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसोटी गांव में गुरुवार (14 अगस्त 2025) को आए भीषण बादलफट के बाद कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो सीआईएसएफ (CISF) के जवान भी शामिल हैं। इस घटना के बाद 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। बादलफट के कारण अचानक आई बाढ़ और भारी तबाही ने इलाके को प्रभावित किया।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बातचीत की है।
इस बीच, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो गलती से भूमिगत नाले (ड्रेनेज) में गिर गया। विजयवाड़ा नगर निगम (VMC) ने कहा कि गुलाम मोहिद्दीन स्ट्रीट के पास नाले की सफाई का काम चल रहा था और बारिश के पानी से क्षेत्र जलमग्न होने के कारण राव उसमें गिर गए।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार (14 अगस्त 2025) से मॉनसून की गतिविधियां तेज़ होने वाली हैं। इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र (Low-Pressure Area) के कारण उत्पन्न हो रही है।



