रुड़की। ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने का झांसा देकर 16 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कृष्णानगर निवासी रितू ने बताया कि वह करीब दस दिन पहले सेकंड हैंड मोबाइल की तलाश में ओएलएक्स साइट देख रही थी। इसी दौरान उसे एक विज्ञापन दिखाई दिया, जिसमें 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन 16 हजार में देने की पेशकश की गई थी। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया। उसने महिला को विश्वास दिलाया कि 50 हजार रुपये कीमत का फोन मजबूरीवश 16 हजार रुपये में बेच रहा है। महिला के सहमत होने पर आरोपी ने उसे अपना बैंक खाता नंबर भेज दिया और एडवांस भुगतान करने को कहा। भरोसा करके महिला ने तुरंत 16 हजार रुपये उसके खाते में जमा कर दिए। आरोपी ने दावा किया था कि वह कुरिअर से एक सप्ताह के भीतर फोन भेज देगा। लेकिन, तय समय बीत जाने के बाद भी महिला को मोबाइल नहीं मिला। कई बार फोन करने पर जब आरोपी का नंबर स्विच ऑफ मिला। तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतावली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।



