प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 17 अगस्त को दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का उद्घाटन किया। इसके बाद गाज़ियाबाद में चल रही परियोजनाओं को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि उनका उद्घाटन कब होगा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन अक्टूबर तक किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिवाली लोगों को दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे का तोहफ़ा मिल सकता है।
कितने हिस्से तैयार हैं?
अक्षरधाम से बागपत तक का हिस्सा पूरी तरह तैयार हो चुका है। बागपत से सहारनपुर तक लगभग 10 प्रतिशत काम बाकी है। वहीं, सहारनपुर से छूटमैन तक करीब 5 प्रतिशत कार्य शेष है। इन दोनों हिस्सों को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छूटमैन से देहरादून तक का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक चालू हो जाएगा। (NBT की रिपोर्ट के अनुसार)
कितना काम बाकी है?
वहीं, अगर एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों की मानें तो 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। यह काम अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसे तीन से चार महीनों के भीतर पूरा करना मुश्किल होगा। (रिपोर्ट्स के अनुसार)
अंतिम समयसीमा क्या थी?
यह ज्ञात है कि इस परियोजना को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरा होने में लगातार देरी हो रही है। पहले इसका कुछ हिस्सा जनवरी 2025 में खोलने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।
यह एक्सप्रेसवे मुख्य रूप से दिल्ली, बागपत, मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और फिर देहरादून को जोड़ेगा। हालांकि ज़्यादातर जगहों पर छह लेन का निर्माण किया गया है, लेकिन भविष्य की ज़रूरतों को देखते हुए इसे 8 से 12 लेन तक भी बढ़ाया जा सकता है।


