भारतीय सेना जम्मू में बचाव अभियान चला रही है; मूसलाधार बारिश से प्रभावित जम्मू में स्कूल और दफ़्तर बंद रहेंगे और 3 नदियाँ चेतावनी स्तर पर बह रही हैं।
मंगलवार (26 अगस्त 2025) को जम्मू क्षेत्र में नदियाँ उफ़ान पर आ गईं। तेज़ बहाव ने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को समतल कर दिया और बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और चट्टानें ढलानों से लुढ़ककर नीचे आ गईं। इस दौरान कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 यात्री भी शामिल हैं, जो वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आ गए।
भारी वर्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि आवश्यक सेवाएँ और कानून-व्यवस्था से जुड़ी इकाइयाँ चालू रहेंगी।
मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों तक जम्मू संभाग में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। फिलहाल बसंतर, तवी और चिनाब नदियाँ चेतावनी स्तर पर बह रही हैं। लोगों को सख़्त हिदायत दी गई है कि वे नदियों के किनारे और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहें।
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम की यात्रा को उस समय रोकना पड़ा जब दोपहर लगभग 3 बजे पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा और पत्थर व चट्टानें तेज़ी से नीचे आने लगीं। इससे यात्री पूरी तरह चौंक गए।
अधिकारियों ने बताया कि आस्था पथ पर अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है। भूस्खलन यह हादसा उस स्थान पर हुआ जो कटरा से पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले घुमावदार 12 किलोमीटर लंबे मार्ग के लगभग बीच में पड़ता है।
इससे पहले जम्मू में भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक मकान व पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे। लगभग सभी जलाशय खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे शहर और आसपास के कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू संभाग के कई हिस्सों की स्थिति “काफ़ी गंभीर” है और वे श्रीनगर से जम्मू की अगली उपलब्ध उड़ान से रवाना होकर हालात का स्वयं निरीक्षण करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। दर्जनों पहाड़ी सड़कें भी भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से बंद या क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि बारिश को देखते हुए एहतियातन माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।



