रुड़कीl भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की के प्राचार्य मेजर (डॉ) गौतम वीर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान 84 उत्तराखंड एनसीसी बटालियन, रुड़की के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधीक्षक श्री रवि कपूर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदान किया गया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
उल्लेखनीय है कि मेजर (डॉ) गौतम वीर ने 22 दिसंबर 2018 को बीएसएम (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया था। तभी से वे एनसीसी के सहयोगी एनसीसी अधिकारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
वर्ष 2024 में एसयूओ सुमन जोशी का युथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत किर्गिज़ रिपब्लिक जाना, तथा कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करना, उनके 25 वर्षों के अनुभव और सतत प्रेरणा का प्रतिफल है। उनके निर्देशन में कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राएँ सिविल सर्विसेज, पुलिस एवं सेना जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के कनिष्ठ स्कंध सहयोगी एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर श्री नीरज नौटियाल ने भी प्राचार्य महोदय को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप पोसवाल, प्रो. अलका तोमर, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. इंदु अरोरा, श्री अमित शर्मा (लेखाकार) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



