मंगलौर। त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले और संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, वहीं कई वाहन सीज़ भी किए गए।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद में त्यौहारों का मौसम चल रहा है, जिसके चलते बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना वाहन कागजात और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए तेज़ रफ्तार से ड्राइविंग कर रहे थे। ऐसी कई शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई थीं।
इसी के मद्देनज़र उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंढौरा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत करीब एक दर्जन बिना नंबर प्लेट की गाड़ियाँ सीज़ की गईं, वहीं 25 से अधिक वाहनों के चालान कोर्ट में और नगद जुर्माने के रूप में किए गए। इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक वाहनों पर मौके पर ही नंबर प्लेट लगवाई गई।
पुलिस ने सभी वाहन चालकों को हिदायत दी कि वे वाहनों पर सही नंबर प्लेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस चेकिंग अभियान में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक नवीन चौहान, राकेश डिमरी, वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल ललिता, कांस्टेबल शूरवीर, संजय, मनीष और आमिर शामिल रहे



