रुड़कीl हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” के तहत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस की सतर्कता के चलते समय रहते दबोच लिया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 14 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने दो युवकों — अमित और शहजाद उर्फ सुक्का — को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से अवैध चाकू बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. अमित पुत्र रमापत यादव, निवासी बरेली, थाना खांडसा, जिला अयोध्या (उ.प्र), उम्र 19 वर्ष।पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0-331/25, धारा 25(1)(ख) शस्त्र अधिनियम।
2. शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र जमशेद, निवासी नवाबी वाली गली, बांदा रोड, माहीग्रान, थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, जनपद हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0-332/25, धारा 25(1)(ख) शस्त्र अधिनियम।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।बरामदगी:02 अदद नाजायज चाकू।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:1. हे0का0 विपिन कुमार2. हे0का0 सुनील सैनी3. का0 सुरेश तोमर4. का0 प्रयाग जोशी(सभी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की से)पुलिस का कहना है कि ऐसे आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस प्रकार की सघन चेकिंग जारी रहेगी।



