रुड़की | “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज रुड़की नगर में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के 250 से अधिक एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सुबह 8 से 9 बजे तक चले इस श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से कैडेट्स ने आम जनमानस को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया।
इस क्रम में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टन विशाल शर्मा एवं सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल के नेतृत्व में ग्रीन पार्क कॉलोनी एवं मंगलौर रोड पर स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा अपने आसपास कूड़ा रहित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।वहीं सेंट ऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की के कैडेट्स ने सीटीओ शाहिना प्रवीन एवं सीटीओ दीपमाला के मार्गदर्शन में पोस्टर अभियान तथा ‘वेस्ट टू आर्ट’ गतिविधियों के तहत अनुपयोगी वस्तुओं से वॉल हैंगिंग, पेंटिंग, बैग आदि उपयोगी वस्तुएं बनाईं, जिससे वस्तुओं के पुनः उपयोग के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा सके।
महावीर इंटरनेशनल स्कूल, पुहाना के कैडेट्स ने सीटीओ प्रियंका बिष्ट के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और यह संकल्प लिया कि वे न स्वयं कूड़ा फैलाएंगे, न ही दूसरों को फैलाने देंगे, साथ ही समाज को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे।84 उत्तराखंड बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा,आज के इस कार्यक्रम में कैडेट आयुष, अपूर्व, सार्थक, स्वास्तिक, भानू, भौमिक, आरूष, अक्षरा, आस्था, खुशी, गौरी, मुस्कान, दीप्ति, वैष्णवी, जिया, आयुषी, जाह्नवी, मानसी, कीर्तिका, श्लोका आदि कैडेट्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



