पुरोला:- मोरी तहसील के गुराड़ी गांव में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड की घटना घटी, जिसमें तीन आवासीय भवन पूरी तरह जल गए और 14 मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस अग्निकांड से तीन परिवार प्रभावित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 5:19 बजे तीन ग्रामीणों के घरों में अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी संपत्ति अपनी चपेट में ले ली। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने दूरभाष के माध्यम से दी, जिसके बाद राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा और 108 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग 7:35 बजे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आवासीय भवन पूरी तरह जल चुके थे।
अग्निकांड में रामचन्द्र पुत्र धर्मदत्त की 2 गाय और 1 बैल, भरत मणि पुत्र केदारदत्त की 5 बकरी और 1 गाय, ममलेश पुत्र भरत मणि की 2 भेड़, 1 गाय और 2 बकरी जिंदा जलकर मर गई। तहसीलदार मोरी ने आशंका जताई है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।
अग्निकांड के बाद राजस्व विभाग मोरी ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। प्रत्येक परिवार को 2 कम्बल, 1 तिरपाल और 5,000 रुपये की नगद सहायता दी गई। बता दें कि बीते 29 दिसंबर को भी मोरी के सट्टा गांव में एक भीषण आग में चार घर जल गए थे, जिसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।


