रुडकी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी पूनम से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन ऑर्डर रद्द होने का झांसा देकर उनसे 41 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़िता पूनम ने बताया कि उन्होंने सात दिन पहले एक वेबसाइट से कुछ कपड़े मंगाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जो 13 अगस्त तक डिलीवर होना था। लेकिन बृहस्पतिवार को उनके पास एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को संबंधित शॉपिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया।कॉलर ने कहा कि तकनीकी कारणों से उनका ऑर्डर निरस्त हो गया है और दोबारा ऑर्डर करने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद उसने एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने के लिए कहा। जैसे ही पूनम ने लिंक पर क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 41 हजार रुपये कट गए।घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



